अजमेर रेल हादसे के बाद कई ट्रेन कैंसिल, इन ट्रेनों के रूट भी बदले
राजस्थान के अजमेर में ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और दो ट्रेनों का रूट बदला गया है।
राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली गाड़ी नंबर- 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित चार कोच बेपटरी हो गए। ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। फिलहाल, रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हैं।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
- गाड़ी संख्या- 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या- 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
इन ट्रेनों का रूट बदला
- गाड़ी संख्या- 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)
हादसा इतना भीषण था कि पटरी भी उखड़ कर किनारे आ गिरी। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। यात्रियों के लिए रेलवे ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। ऐसे में यात्रियों ने रेल प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठाए। हादसे के बाद साबरमती-आगरा कैंट एक्सप्रेस को मारवाड़ के रास्ते आगरा की ओर रवाना किया गया। हादसे के समय ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री भी मौजूद थे। रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर- 01452429642 जारी किया है। वहीं, 4 कोच को हटाकर पूरी ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से अजमेर स्टेशन वापस 3 बजकर 16 मिनट पर किया रवाना किया। (इनपुट- राजकुमार वर्मा)
ये भी पढ़ें-
- MVA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार, उद्धव को मिली 22 सीटें, प्रकाश अंबेडकर को 4 सीटों का प्रस्वात
- अजमेर के मदार स्टेशन के पास बड़ा हादसा, साबरमती-आगरा सुपरफास्ट हुई दुर्घटनाग्रस्त; 4 डिब्बे पटरी से उतरे
- सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी STF की कार्रवाई जारी, पूछताछ के लिए प्रिंटिंग एजेंसी को बुलाया