जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को कई बड़े फैसले लिए। राजस्थान सरकार की तरफ से जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक, डिलीवरी सेवाओं को छोड़कर रेस्तरां को रात्रि कर्फ्यू का पालन करना होगा। शादियों में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सिनेमा घर/थिएटर/मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते राज्य में प्रवेश करने वाले और राज्य से बाहर यात्रा करने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य है। जिलाधिकारी रात्रि कर्फ्यू लगा सकते हैं, रात 8 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद कर्फ्यू के लिए सरकार की अनुमति जरूरी होगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,729 नए मामले आए
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,729 नये मामले रविवार को आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,39,325 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,829 हो गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 12,878 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 12,878 रोगी उपचाराधीन हैं।
जानिए किस जिले में कितने कोरोना के नए मरीज मिले
राजस्थान के सभी 33 जिलों में रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1,729 हो गई जिनमें जयपुर में 258, कोटा में 225, जोधपुर में 194, उदयपुर में 137, अजमेर-भीलवाड़ा में 96-96, डूंगरपुर में 85, सिरोही में 83, चित्तौड़गढ़ में 68, राजसमंद में 52, पाली में 48, बीकानेर में 39, अलवर में 38 नये संक्रमित शामिल हैं।
राज्य में अब तक कुल 2,829 लोगों की हुई मौत
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 587 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,23,618 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस घातक संक्रमण से रविवार को अजमेर-नागौर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 2,829 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 523, जोधपुर में 308, अजमेर में 227, कोटा में 171, बीकानेर में 167 उदयपुर में 130 भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।