A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में तंत्र-मंत्र की आड़ में महिला से करोड़ों रुपये की ठगी, अनहोनी का डर दिखाकर लगाया चूना

राजस्थान में तंत्र-मंत्र की आड़ में महिला से करोड़ों रुपये की ठगी, अनहोनी का डर दिखाकर लगाया चूना

राजस्थान में तंत्र-मंत्र की आड़ में करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला को डराकर पैसे वसूलता था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में महिला के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले कथित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 160 ग्राम सोने के आभूषण और सिक्के बरामद किया है। आरोपी ने तंत्र-मंत्र से अनहोनी करने का डर दिखाकर महिला से ढाई करोड़ रुपये ठग लिए। ठगी का पैसा मोबाइल गेमिंग एप में लगाकर ठग जल्द ही करोड़पति बनना चाह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग व सट्‌टे का शौकीन था। इससे उसे काफी नुकसान हुआ और कर्जदार हो गया। आरोपी ने पीड़ित महिला को तंत्र-मंत्र का झांसा अपना शिकार बनाया। 

महिला को डरा कर खाते में डलवाता था पैसे

अजमेर के एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने मामले  का खुलासा करते हुए बताया कि अजमेर के नवाब का बेड़ा निवासी 41 वर्षीय महिला पायल गुरनानी ने शहर के क्लॉक टॉवर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  इसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी मशीयत हुसैन के खातों की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पायल गुरनानी के 160 ग्राम वजनी जेवरात व सिक्के भी उससे बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपी मशीयत हुसैन ने बताया कि उसको मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग खेलने का शौक लग गया, जिससे वह कर्जदार हो गया। उसका पीड़िता से सम्पर्क हुआ और परिवार में अनिष्ठ होने का डर दिखाकर व डरा धमकाकर पैसे अपने खातें में डलवाता रहा। ऑन लाइन गेमिंग में लगभग 2.5 करोड रूपए सटटे पर लगा दिए। जिससे उससे नुकसान हुआ। ऐसे में आरोपी ने ठगी की वारदात की।

एमकॉम पास है आरोपी 

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी मशीयत हुसैन की प्रारम्भिक शिक्षा सेन्ट स्टीफिन स्कुल से हुई हैं और आरोपी के माता-पिता सरकारी विभाग से रिटायर्ड हैं। आरोपी ने एमकॉम तक शिक्षा प्राप्त कर रखी है। पढाई के बाद खादिम का काम करने लग गया। 

सहेली ने आरोपी से कराई थी महिला की मुलाकात

पुलिस को दी शिकायत मे पीड़िता पायल ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली सहेली ने उसे बताया कि स्कूल के कमेटी मेंबर सैयद मशीयत हुसैन से उसकी दोस्ती है। दूसरे लॉकडाउन में कॉल पर बात भी कराई। उसने विश्वास दिलाया कि उसके जीवन में जो समस्याएं आ रही है, उसका तांत्रिक विद्या से इलाज कर सकता है लेकिन उसके लिए पूजा छोड़नी पडे़गी। मना किया तो इनवेस्ट में अच्छा मुनाफा दिलाने की बात कही। इसके बाद पैसे देती और लेती रही।

2021 से ठगी कर रहा था आरोपी

नवंबर 2021 में सहेली के भाई की शादी थी, वहां उससे मिलवाया। इसके बाद पैसे का लेन-देन हुआ। मार्च 2022 को सैयद मशीयत हुसैन ने कहा- उसकी शादी के लिए तांत्रिक उपाय कर देगा। इसके लिए कुछ खर्चा भी लिया। इसके बाद लगातार तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर पैसे मांगता रहा। पिता की सम्पत्ति का विवाद समाप्त करने के नाम पर भी पैसे लेता रहा। इसके बाद झांसा दिया कि तुम्हारी चाची ने तुम्हारे परिवार पर तांत्रिक क्रिया कराई है, जिससे तुम्हारे पिता के जीवन को खतरा है। इसके बाद उपाय किए। डर दिखाकर तांत्रिक उपचार के नाम पर करीब 35 लाख लिए। इसके बाद और रुपए मांगे तो अपनी मौसी से वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से अमेरिका से रुपए मंगाकर दिए।

तंत्र विद्या का दिखाता था डर

आरोपी मशियत हुसैन ने पीड़िता को तंत्र मंत्र का डर दिखाते हुए जेवरात भी बैंक में गिरवी रखकर लाखों रुपए हड़प कर लिए। इसके बाद उसने दबाव बनाया कि वह अपना मकान उसके नाम कर दे। बाद में धर्म बदलकर शादी का दबाव भी बनाया। इसके बाद भी लाखों रुपए लिए और पिता की मौत का डर दिखाया। अब भी रुपए की मांग थम नहीं रही। ऐसे में उसका जीवन अंधकारमय हो गया है और उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर आरोपी मशियत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस में आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ।

रिपोर्ट- राजकुमार वर्मा, अजमेर