जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिला प्रशासन ने जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार रात (7 अगस्त) से सोमवार सवेरे (10 अगस्त) तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से प्रभावी होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी, हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग की मूवमेंट में कोई रोकटोक नहीं होगी। जिले के डीएम इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिले में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पुलिस अधिकारी और जिले के व्यापार संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग मौजूद थे। यह फैसला जिले के लोगों की सुरक्षा और लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के उद्देश्य से किया गया। जोधपुर में अभी तक 7500 कोविड-19 के मामले आ चुके हैं।
With inputs from PTI