यदि आपका बच्चा भी टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शौकीन है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ये जुनून उसके लिए प्राण घातक भी हो सकता है। राजस्थान के कोटा में एक बारह साल के बच्चे की कथित तौर पर टिक-टॉक विडियो बनाते समय मौत हो गई। यह बच्चा आठवीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस के मुताबिक उसका शव घर के बाथरूम में पाया गया और उसके गले में लोहे की चेन लिपटी थी।
बच्चे का शव जिन परिस्थितियों में मिला, वह बेहद चौंकाने वाली हैं। बच्चे ने खुद को बाथरुम में बंद किया हुआ था। उसने हाथ में चूडि़यां और गले में मंगलसूत्र पहने था। घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कौशल अपने मोबाइल पर कई सारे टिक-टॉक विडियो बनाता था। उस दिन भी वह विडियो बना रहा था। विडियो बनाने से पहले उसने चूड़ियां और मंगलसूत्र पहना, लेकिन संदेहास्पद परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।
हालांकि पुलिस अभी इस बात की पड़ताल नहीं कर पाई है कि उसकी मौत कैसे हुई। कौशल के पिता ने बताया कि मरने से एक दिन पहले घर में मेहमान आए थे। कौशल को मोबाइल चलाने को नहीं मिला था तो वह बहुत परेशान था। वह पूरी रात जागकर मोबाइल से खेलता रहा।
Related Video