Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत बाइक पार्किंग को लेकर हुई थी। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जोधपुर में दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई थी। 2 मई को ईद के मौके पर बवाल हुआ था। दरअसल, ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी।
इसी बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जो 2 दिन तक चला था। इस दौरान भी पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 33 मामले दर्ज किए थे, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।