A
Hindi News राजस्थान झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने लाश को घर से 50 मीटर दूर फेंका

झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने लाश को घर से 50 मीटर दूर फेंका

झुंझुनूं में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से घबराकर प्रेमिका ने शव को अपने घर से कुछ दूर सड़क किनारे फेंक दिया।

मृतक हंसराज- India TV Hindi मृतक हंसराज

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से प्रेम प्रसंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। 11 जनवरी की रात 40 वर्षीय हंसराज ने अपनी प्रेमिका गीता देवी के घर में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला तब और उलझ गया जब प्रेमिका ने शव को घर से बाहर निकालकर सड़क किनारे रख दिया। घटना जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव की कीर की ढाणी की है।

क्या हुआ था उस रात?

पुलिस के अनुसार, गीता देवी ने 10 जनवरी की रात हंसराज को अपने घर बुलाया। हंसराज ने वहां खाना खाया। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गीता नाराज होकर घर से बाहर चली गई। जब वह वापस लौटी, तो उसने देखा कि हंसराज ने टिनशेड में लगे पंखे के हुक से चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी है। गीता ने घबराहट में फंदा काटकर शव नीचे उतारा। उसने मृतक के मुंह पर पानी डाला, लेकिन तब तक हंसराज की मौत हो चुकी थी। घबराकर गीता ने शव को अपने घर से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया। उसने हंसराज के मोबाइल की सिम निकालकर तोड़ दी और मोबाइल घर में छिपा दिया।

हत्या या आत्महत्या?

पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या माना है। हालांकि, मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। हंसराज के भाई रणजीत ने सवाल उठाया है कि गीता अकेली 40 वर्षीय व्यक्ति का शव इतनी दूर तक कैसे ले गई, क्या इस घटना में कोई और भी शामिल था?

प्रेमिका की गिरफ्तारी

पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने शव को सड़क किनारे डालकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। महिला के पति की 9 साल पहले मौत हो चुकी थी और वह अकेली रहती थी।

मामले पर पुलिस

गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, परिवार के आरोपों के चलते पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढे़ं-

SpaDeX मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता, पहली बार दो सेटेलाइट्स की हुई डॉकिंग

गर्भगृह में पानी छिड़कने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत