2 सहेलियों ने आपस में कर ली शादी, सोनम बनी पति तो रीना पत्नी; ससुरालियों ने कराया गृह प्रवेश
खास बात यह है कि सोनम की मां ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया। उन्होंने कहा कि पुत्री सोनम ने कहा कि वह रीना के बिना नहीं रह सकती है। दोनों का प्यार देखकर उन्होंने शादी के लिए स्वीकृति दे दी।
राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी नगर में को अनूठा मामला सामने आया। यहां रहने वाली एक युवती ने पास के कस्बे की अपनी सहेली से शादी कर ली। अब दोनों जीवनसाथी के रूप में जीवन व्यतीत करेंगी। उन्होंने सोमवार को अदालत परिसर में जाकर वकील से शादी का सहमति पत्र भी तैयार करवा लिया स्टांप पर नोटरी कराकर एक दूसरे से को माला पहना कर शादी रचाई।
2 लड़कियों की अजब गजब प्रेम कहानी
भवानीमंडी के पॉवर हाउस क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय सोनम माली दूल्हा बनी तो उसकी सहेली समीप के कस्बे भैसोदामंडी निवासी 22 वर्षीय रीना व्यास दुल्हन बनी। दोनों मजदूरी करती है और पिछले चार साल से दोस्त थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करती और अपना सुख दुख साझा करती जिससे दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई।
सोनम ने माता-पिता की सहमति के बाद कोर्ट में की शादी
दूल्हा बनी युवती सोनम ने बताया कि एक दिन पहले उसकी सहेली रीना की मां और भाई ने रीना से झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया। रीना ने सोनम को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद सोनम ने सोमवार को रीना के साथ अदालत में जाकर शादी कर ली।
सोनम की मां ने बहू की तरह किया रीना का स्वागत
वही खास बात यह है कि सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का स्वागत अपनी बहू की तरह किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज उसका घर में प्रवेश करवाया। गणेशी बाई ने कहा कि पुत्री सोनम ने कहा कि वह रीना के बिना नहीं रह सकती है। दोनों का प्यार देखकर उन्होंने शादी के लिए स्वीकृति दे दी। उन्होंने शादी के लिए अदालत परिसर में जाकर नोटरी से शपथ पत्र बनवाया। फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली। रीना की मां और भाई उसकी शादी के लिए सहमत नहीं थे।
4 साल की दोस्ती के बाद साथ रहने का किया फैसला
दूल्हा बनी सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए। रीना मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से सारी बाते शेयर करते थे। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ गई। कुछ महीनों से परिजन उन्हें फोन पर बात करने से मना करने लगे थे। इस पर रीना जहां पर रोटी बनाने जाती थी, वह वहीं जाकर उससे मिलने लगी। दोनों के बीच अटूट रिश्ता कायम हो गया और उन्होंने जीवनसाथी के रूप में रहने का फैसला किया।
हालांकि दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया जब दुल्हन बनी रीना के मामा को पता लगी तो उनको नागवार गुजरा और वह लड़की रीना को सोमवार रात्रि को ही मारपीट कर अपने साथ ले गए। ऐसे में दूल्हा बनी सोनम अकेली रह गई और उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
हालांकि अब आगे किया होता है यह देखने वाली बात होगी।
(रिपोर्ट- अनीस आलम)
यह भी पढ़ें-
शादी में डीजे बजाया तो लगेगा जुर्माना, तेरहवीं पर भी बैन, उकलाना की पंचायत का फरमान