A
Hindi News राजस्थान Lockdown: शर्मनाक! गरीबों को मदद के नाम पर जमकर चमकाई जा रही है राजनीति, कद्दू पर चिपकाए पोस्टर

Lockdown: शर्मनाक! गरीबों को मदद के नाम पर जमकर चमकाई जा रही है राजनीति, कद्दू पर चिपकाए पोस्टर

मानसरोवर इलाके में गरीबों को मदद के नाम पर रविवार को सब्जी के नाम पर कद्दू बांटे गए। इन कद्दुओं पर एक नेता जी का स्टीकर चिपका हुआ था।

Politics in name of helping poors- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शर्मनाक! गरीबों को मदद के नाम पर जमकर चमकाई जा रही है राजनीति

जयपुर. देश में कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन में सरकार सहित तमाम संस्थाएं और लोग गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन इस कठिन समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गरीबों को मदद के नाम पर जमकर राजनीति चमका रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजर आया राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में।

मानसरोवर इलाके में गरीबों को मदद के नाम पर रविवार को सब्जी के नाम पर कद्दू बांटे गए। इन कद्दुओं पर एक नेता जी का स्टीकर चिपका हुआ था। दरअसल जयपुर में लोकल बॉडी के चुनाव होने वाले थे, जो लॉकडाउन की वजह से संभव नहीं हो पाए लेकिन इस वार्ड में नेताजी कद्दू बांट रहे हैं, लेकिन उनपर अपने पोस्टर चिपका रहे हैं।

आपको बता दें कि मनसरोवर इलाके में बांटे गए कद्दुओं पर जो स्टीकर चिपका था वो, वार्ड नंबर 73 रामचंद्र देवेंद्र के नाम का था। इसपर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का नंबर भी लिखा हुआ था।