A
Hindi News राजस्थान जयपुर जयपुर: SSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हाईटेक गैज़ेट से करते थे नकल

जयपुर: SSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हाईटेक गैज़ेट से करते थे नकल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

<p>Examination </p>- India TV Hindi Examination 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी और अन्य बड़ी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर नकल करवाता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह सरगना कई बड़े परीक्षाओं में ब्लूटूथ व हाईटेक गैजेट के साथ परीक्षा देते थे और उसके लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी लेते थे। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये गिरोह कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल परीक्षा में 2 से 5 लाख रुपये तक ले रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में आगे भी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।