A
Hindi News राजस्थान जयपुर जयपुर से बराबद हुई अकबर के वक्त लिखी गई कुरान, बांग्लादेश में 16 करोड़ में तय हुआ था सौदा

जयपुर से बराबद हुई अकबर के वक्त लिखी गई कुरान, बांग्लादेश में 16 करोड़ में तय हुआ था सौदा

इस्लाम की पाक किताब है और इसकी नींव है। मुसलमान मानते हैं कि इसे अल्लाह ने फ़रिश्ते आला द्वारा हज़रत मुहम्मद को सुनाया था।

<p>Quran</p>- India TV Hindi Quran

मुगल काल में स्वर्ण अक्षरों से लिखी गई बेशकीमती कुरान को खरीदने के बहाने लूटने वाली गैंग के एक सरगना को गुरूवार को शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये कुरान अकबर के वक़्त लिखी गयी थी। बदमाशों ने कुरान को लूटने की वारदात भीलवाड़ा में की थी। इसके बाद इस गैंग ने बांग्लादेश के किसी धनी व्यक्ति से कुरान का सौदा 16 करोड़ रूपए में कर लिया था। लेकिन सौदा पूरा होने से पहले ही पुलिस ने वहां गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।

डीसीपी (नार्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया  कि गिरफ्तार आरोपी जमवारामगढ़ के राहोरी गांव निवासी बनवारी मीणा है। इसके कब्जे से लूटी गई 1014 पेज की कुरान बरामद कर ली। आरोपी बनवारी, जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना, भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाकों में डकैती, चोरी व धोखाधड़ी के आपराधिक मुकदमों में वांटेड चल रहा था। इससे पहले इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ चुके है।