A
Hindi News राजस्थान जयपुर: जल जीवन मिशन में ED की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार पदमचंद जैन गिरफ्तार

जयपुर: जल जीवन मिशन में ED की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार पदमचंद जैन गिरफ्तार

इससे पहले साल 2023 में भी ईडीने परंचन्द जैन से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे थे। परंचन्द जैन को ईडी ने PMLA के तहत गिरफ्तार किया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

जयपुर: जयपुर में ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार पदमचंद जैन को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक परंचन्द जैन को ईडी ने PMLA के तहत गिरफ्तार किया है। इससे पहले साल 2023 में भी ईडीने परंचन्द जैन से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे थे। छापे के दौरान 48 लाख कैश, 1 करोड़ 73 लाख रुपये बैंक बैलेंस, बेनामी जमीनों के कागजात और डिजिटल एविडेंस बरामद हुए थे।

फर्जी सर्टिफिकेट से लिया टेंडर

अभी तक इस केस में ईडी ने 11 करोड़ नगदऔर करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये का सोने और चांदी के जेवरात बरामद किया है। आरोप है कि परंचन्द जैन की कंपनी ने जल जीवन मिशन के तहत जो टेंडर हासिल किये वो इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को रिश्वत देकर हासिल फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर लिए थे।

पिछले साल हुआ गड़बड़ी का खुलासा

जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का खुलासा पिछले साल उस वक्त हुआ था जब 6 अगस्त को एसीबी की टीम ने पीएचईडी के एग्जक्यूटिव इंजीनियर माया लाल सैनी और जेईएन प्रदीप कुमार को ठेकेदार पदमचंद जैन से 2.20 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था। बाद में यह बात सामने आई की फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए टेंडर हासिल किए गए थे।