A
Hindi News राजस्थान IMD Weather Forecast: राजस्थान में सर्दी के सितम के बीच बारिश का अलर्ट, फतेहपुर के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट

IMD Weather Forecast: राजस्थान में सर्दी के सितम के बीच बारिश का अलर्ट, फतेहपुर के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट

राजस्थान के कुछ हिस्से में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

IMD Weather Forecast: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान काफी गिर चुका है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

सीकर में 4.0 डिग्री तापमान

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में 4.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, जालौर और संगरिया में 4.3 डिग्री, सिरोही में 4.4 डिग्री, चूरू और दौसा में 4.7 डिग्री और बारां जिले के अंता में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य के प्रमुख शहरों में बुधवार की सुबह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में में कहीं-कहीं अगले कुछ दिनों में शीतलहर और शीत दिवस का असर रह सकता है।

इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आगामी 10 से 12 जनवरी के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसकी वजह से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के विभिन्न इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है। यह बारिश राज्य के कई हिस्सों में सर्दी को और बढ़ा सकती है। साथ ही ठंड का कहर भी जारी रह सकता है।

दिल्ली में भी बारिश का अनुमान

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी इस वीकेंड पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को बारिश के आसार हैं। वहीं, दिल्ली-NCR में 8 जनवरी को एक हफ्ते से ज्यादा वक्त के बाद धूप निकली, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि, रात के समय कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में PM मोदी बोले- भविष्य युद्ध में नहीं, बल्कि बुद्ध में है; जानें और क्या कहा

चाचा-भतीजे के मिलन पर अजित गुट के नेता का बयान, "राज्य और देश के लिए अच्छा होगा"