Hindi Newsराजस्थानParents की बिना अनुमति के बच्चों को बुलाया तो स्कूलों की खैर नहीं! जयपुर प्रशासन ने जारी किया निर्देश
Parents की बिना अनुमति के बच्चों को बुलाया तो स्कूलों की खैर नहीं! जयपुर प्रशासन ने जारी किया निर्देश
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यायलय के तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में स्कोलं से कहा गया है कि कुछ स्कूल अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र नहीं दिए जाने के बाद भी छात्रों को शिक्षण कार्य/ परीक्षा हतु विद्यालयों में बुला रहे हैं। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्दशों का पालन करना जरूरी है।
जयपुर.कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ कम होने पर अब विभिन्न प्रदेशों में धीरे-धीरे स्कूल खुलने लगे हैं। स्कूलों को खोलने के लेकर और कक्षाएं लगाए जाने के दौरान सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करना जरूरी है। इस बीच कई जगहों पर से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां अभिभावकों की सहमति के बिना स्कूलों ने छात्रों को बुलाया है। जयपुर जिला प्रशासन ने ऐसे ही स्कूलों को चेतावनी दी है।
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यायलय के तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में स्कोलं से कहा गया है कि कुछ स्कूल अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र नहीं दिए जाने के बाद भी छात्रों को शिक्षण कार्य/ परीक्षा हतु विद्यालयों में बुला रहे हैं। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्दशों का पालन करना जरूरी है।
जिला प्रशासन ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देशों में ये स्पष्ट लिखा है कि अभिभावक की स्वीकृति पर ही छात्रों को विद्यालय में बुलाया जाए। इसके बाद भी कई स्कूलों द्वारा छात्रों को बुलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए सभी को निर्देश दिया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए वर्ना विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।