A
Hindi News राजस्थान राजस्थान का हथौड़ा त्यागी, हथौड़े से की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

राजस्थान का हथौड़ा त्यागी, हथौड़े से की पत्नी की हत्या, फिर खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

राजस्थान के जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जहरीला पदार्थ पी कर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि आरोपी पति इलाज के बाद खतरे से बाहर है।

Hathoda Tyagi of Rajasthan killed his wife with a hammer then tried to commit suicide himself- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीक

जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने हथौड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी और बाद में विषाक्त पेय पी कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (दक्षिण) संजय शर्मा ने बताया कि गायत्री नगर में आपसी विवाद के चलते विष्णु गुप्ता (48) ने पत्नी सरिता गुप्ता (45) पर हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और बाद में स्वयं विषाक्त पेय पी लिया। उन्होंने बताया कि विष्णु को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पति ने की पत्नी की हत्या

उन्होंने बताया कि मृतका के भाई की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी विष्णु के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पाताललोक वेबसीरीज में इसी तरह का एक बदमाश था जो हथौड़े से लोगों को हत्या करता था। इसलिए उस वेबसीरीज उसका नाम हथौड़ा त्यागी रखा गया था। बता दें कि आज एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। हत्या वो भी इस बात पर कि वह अपनी पत्नी की फिजूलखर्जी की आदतों से तंग आ गया था। उसकी ये कहानी सुन पुलिस दंग रह गई। 

ग्वालियर में हुई ऐसी वारदात

पुलिस ने बताया कि पति हेमंत शर्मा ने हत्या को अंजाम देने के लिए 2.5 लाख रुपये देकर अपने दोस्तों की मदद ली और उनसे ही पत्नी की हत्या करवा दी। यह घटना, जो शुरू में एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हुई, 13 अगस्त को हुई थी और दस दिन बाद पुलिस जांच में इस अनोखे और खौफनाक घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, हेमंत शर्मा ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और उसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया लेकिन उसकी एक गलती से उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पता चला कि हत्या के लिए उसने अपने दोस्तों को 2.5 लाख रुपये दिए थे।