राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थम चुका है। राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। उससे पहले राजस्थान चुनाव-प्रचार अभियान के अंतिम दिन पिलानी, श्रीगंगानगर, बाड़मेर सहित अनेक स्थानों पर चुनाव सभाओं और रोड शो आदि में शामिल होने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार देर रात जोधपुर पहुंचे। वो अपने निवास जा रहे थे, इस दौरान दूध भंडार पर कार्यकर्ताओं की टोली मिल गई।
Image Source : IndiaTvकार्यकर्ताओं के साथ गजेंद्र सिंह शेखावत
पुरी तिराहा दूध भंडार पर दोस्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को देख केंद्रीय मंत्री शेखावत खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ गरमा-गरम मलाई वाला दूध पी, तो कुछ पलों में ही थकान छू मंतर हो गई। गुरुवार को शेखावत की वैवाहिक वर्षगांठ भी थी। उन्होंने धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ कार्यकर्ताओं के आग्रह पर केक काटा और बधाई शुभकामना दी। उन्होंने सभी का आभार अभिनंदन किया।
Image Source : IndiaTvशेखावत ने मनाई वैवाहिक वर्षगांठ
बाद में सभी ने एक साथ मलाईदार दूध का आनंद लिया। इस दौरान बीजेपी सूरसागर से प्रत्याशी देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर प्रत्याशी अतुल भंसाली, तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम हास्य कवि शैलेष लोढ़ा सहित अनेक बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Image Source : IndiaTvकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
बता दें कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। फिलहाल श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, राजस्थान में पिछले तीन विधानसभा चुनाव 199 सीटों पर ही हुए हैं और एक सीट पर चुनाव बाद के लिए टाला गया है। मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
- चंद्रशेखर व्यास की रिपोर्ट
Delhi Excise Policy Case: AAP सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
अपने ही बेटे को किया किडनैप, बिना नंबर वाली कार से भाग रहा था, तभी टूट पड़ी भीड़
VIDEO: छठे फेरे पर मंडप में गिरा दूल्हा, दुल्हन ने शादी करने से कर दिया इनकार, बैरंग लौटी बारात