A
Hindi News राजस्थान शख्स को दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड

शख्स को दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स को परेशान करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।

Rajasthan Police - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC राजस्थान

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को अपनी ही दाढ़ी नोचने के लिए मजबूर किया। इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को अपनी दाढ़ी के बाल नोचने के लिए मजबूर करने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मामले से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसमें सुरेश गुर्जर नाम का व्यक्ति अपनी दाढ़ी के बाल नोचता नजर आ रहा है।

ऐसा आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने को मजबूर किया हालांकि, वीडियो में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद मांडल के विधायक उदय लाल भडाणा ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाने के प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई महेंद्र खोजी और कांस्टेबल बनवारी लाल को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परेशान करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। 

उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर को पुलिस ने आठ मई को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था। विधायक भडाणा ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (इनपुट: भाषा)