जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान के लिए पार्टी मामलों के प्रभारी अरुण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने कुछ लोगों को धरने पर बैठा रखा है, जबकि बाकी देश में कहां कोई बैठा है। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए जयपुर पहुंचे सिंह ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस राज्य की सरकार के मुखिया को यही चिंता नहीं है कि लोग उनके राज्य में आराम से आएं और यहां के विकास और हित की बात करें।
‘सरकार ने खुद ही 10- 20 लोगों को धरने पर बैठा रखा है’
प्रस्तावित यात्रा का किसानों व जनता द्वारा विरोध किए जाने की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘किसान कहीं नहीं है, मेरा मन करता है कि मैं हर बार दिल्ली से सड़क मार्ग से आऊं लेकिन गहलोत सरकार ने कुछ लोगों को बैठा रखा है यहां सड़क पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर। उसको हटा देते, यहां पर्यटक आते हैं, व्यापार करने वाले आते हैं। कितनी अच्छी सुविधा हो जाएगी लोग आएंगे। इस राज्य सरकार, सरकार के मुखिया को यही चिंता नहीं है कि उसके राज्य में सुगम तरीके से लोग आएं, आकर यहां राज्य के विकास व हित की बात करें। उसने तो खुद ही 10- 20 लोगों को धरने पर बैठा रखा है। बाकी देश में कहां बैठे हैं। कहीं नहीं बैठे हैं।’
शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान कई महीने से आंदोलन पर बैठे हैं
बीजेपी नेता ने कहा, ‘मैं कर्नाटक भी जाता हूं, तमिलनाडु भी जाता हूं। अभी मेघालय जाकर आया। उत्तर प्रदेश में भी लगातार दौरे करते रहता हूं। कहां कोई बैठा है। यहां तो गहलोत सरकार ने खुद ही बैठा रखे हैं।’ उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में अलवर के शाहजहांपुर बार्डर पर किसान कई महीने से आंदोलन पर बैठे हैं। सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर कहा कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि अनेक योजनाओं से लाभान्वित लोगों का प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों पर आशीर्वाद है।