लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सात चरणों का मतदान हो चुका है और अब सभी को 4 जून का इंतजार है जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है, एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा नीत एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है तो वहीं विपक्ष को हार मिल सकती है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल के आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं। इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल की मानें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं, कांग्रेस 2 से 4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।
राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर
एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली बाड़मेर लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हो सकता है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो बाड़मेर में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की किस्मत चमक सकती है। एग्जिट पोल के दावे पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि ऐसा होता है तो ये बाड़मेर की देव तुल्य जनता की जीत है। बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर छाए रहे और लोगों की पसंद बने रहे।
किस हॉट सीट पर किसे मिलेगी जीत
नागौर से हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा ?
जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव जीत पाएंगे?
अलवर से भूपेंद्र यादव लोकसभा पहुंच पाएंगे ?
चुरू से राहुल कस्वां को कांग्रेस चुनाव जिता पाएगी ?
जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत की क्या रिपोर्ट है ?
बाड़मेर से रवींद्र भाटी की जीत पक्की या 50-50 ?
कोटा में क्या ओम बिरला की सीट फंसी हुई है ?
झालावाड़ से वसुंधरा राजे दुष्यंत सिंह को जिता पाएंगी?
अनुमान के मुताबिक रविंद्र सिंह भाटी के सितारे बुलंद हैं लेकिन इसका पता चार जून को ही चलेगा, जब परिणाम आएंगे।