बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार दोपहर में मौसम एक बार फिर बदल गया। धूल भरी आंधी से पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से अगले 3 दिन तक आंधी चलेगी। वहीं, कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
मंगलवार को आए धूल के बवंडर से दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया था। तेज आंधी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिन में मिट्टी के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। इससे गाड़ी चलाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को दिन में लाइटें जलानी पड़ी। वहीं हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चले। पूरे माहौल में छाई धूल के कारण कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था।
देखें वीडियो-
पूरे इलाके के आसमान में धूल का गुबार छा गया। वहीं, आपको बता दें कि बाड़मेर, बूंदी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से गर्मी के तेवर भी तेज हो गए हैं। अगले एक-दो दिन में तापमान के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।