A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के पश्चिमी और पूर्व हिस्सों के कुछ भागों में धूलभरी आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

राजस्थान के पश्चिमी और पूर्व हिस्सों के कुछ भागों में धूलभरी आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज गति की हवा के साथ अंधड और बारिश के साथ ओले गिरने और कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।

rainfall forecast in rajasthan- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE rainfall forecast in rajasthan

जयपुर: राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में रविवार को तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी चली और कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज गति की हवा के साथ अंधड और बारिश के साथ ओले गिरने और कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार रविवार को बीकानेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा। करौली में 44 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर-चूरू-धौलपुर में अधिकतम तापमान 43.9-43.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाडा-बांरा में 43.2-43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अन्य प्रमुख शहरों में 43 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को रात का तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।