राजस्थान का कोरोना मीटर, देखिए किस जिले में कितने मरीज संक्रमित कितने हुए ठीक
राजस्थान में कोरोना वायरस लगातार घातक स्वरूप अख्तियार कर रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राजस्थान में कोरोना वायरस लगातार घातक स्वरूप अख्तियार कर रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजस्थान में 84 नए मामले सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 40 मामले उदयपुर से सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3900 के करीब पहुंच चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 108 तक पहुंच गई है। राज्य के कुल कोरोना पॉजिटिव में एक्टिव मामलों की संख्या 1537 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3898 है। राज्य में रविवार से लेकर अब तक 84 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें सबसे बड़ी संख्या उदयपुर की है। यहां कोरोना के 40 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही जयपुर में 11, पाली में 5, कोटा में 3, अजमेर में 6 और डूंगरपुर में 1 नया मरीज सामने आया है। इसके अलावा राज्य के नागौर में 1, टोंक में 2, चित्तौड़गढ़ में 5, राजसमंद में 4, जालौर में 4 और करोली में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। गनीमत की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया हैै।
कोरोना मरीजों की जिलेवार लिस्ट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक राज्य में 166124 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 3898 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे बड़ी संख्या राजधानी जयपुर की है। जयपुर में अब कोरोना के 1230 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 873 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कोटा से भी 153 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं।
देश में 24 घंटे में 4213 नए केस
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे के दौरान इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1560 दर्ज की गई है। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 31 प्रतिशत को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 4213 नए मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। हालांकि इसमें 20916 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2206 लोगों की जान जा चुकी है।
दुनियाभर में 41.80 लाख से ज्यादा केस
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 41.80 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 2.83 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 14.90 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 13.67 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।