जयपुर: राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र के मामले में एसओजी की जांच जारी है। शनिवार को एसओजी टीम ने आरोपी अशोक सिंह और भरत मालानी को कोर्ट में पेश किया। एसओजी की ओर से अशोक सिंह और भरत मालानी के वॉयस सैंपल लेने की मांग के लिए एसीएमएम 2 कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई।
एसओजी की ओर मामले की जांच और ऑडियो टेप के मिलान के लिए दोनों आरोपियों के सैंपल लेने की मांग की गई। बचाव पक्ष ने एसओजी की अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि एसओजी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर ली है।
पूछताछ के दौरान जो भी जानकारी ली गई है वह अधिकृत है। बचाव पक्ष ने कहा कि राजनीति के चलते आरोपियों को बेवजह राजद्रोह जैसे केस में फंसाया जा रहा है। एसओजी भी राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। एसओजी दोनों आरोपियों के वॉयस सैंपल लेकर उसका दुरूपयोग कर सकती है।