जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में पशु क्रूरता की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले में 4 लोगों ने एक बछड़ी के साथ कथित तौर पर कुकर्म किया जिसके बाद इस सिलसिले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भिवाड़ी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि एक डेयरी किसान फतेह मोहम्मद ने 14 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने 10 फरवरी को उनकी बछड़ी के साथ कथित रूप से कुकर्म किया।
‘आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फतेह मोहम्मद ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि उनके पास करीब 20 गायें है जिन्हें वह या उनका बेटा पहाड़ी इलाके में चराने के लिये लेकर जाते है। मोहम्मद ने बताया कि 10 फरवरी को उन्हें चराने के लिये ले गया था और दोपहर के भोजन के लिये घर आ गया, जब वह वापस गायों को संभालने के लिये गया तो उसने गांव के 4 लोगों को बछड़ी के साथ कुकर्म करते देखा। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे बाद में पता चला कि उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद उसने मामला दर्ज करवाया।
‘एक आरोपी लखनऊ से और एक आरोपी मेवात जाते हुए गिरफ्तार’
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों तालिम (19), चुन्ना (20), जुबेर (21), और वारिश (25) को भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 34 और राजस्थान गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘चुन्ना और जुबेर को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जबकि तालिम को लखनऊ से 15 फरवरी को और वारिश को 16 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मेवात में अपने रिश्तेदार के यहां शरण लेने जा रहा था।’