A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में मृत पाए गए 200 से ज्यादा कौवे, मचा हड़कंप, बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

राजस्थान में मृत पाए गए 200 से ज्यादा कौवे, मचा हड़कंप, बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

Crows found dead in Rajasthan: राजस्थान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजी लाल मीणा ने बताया कि अबतक कोटा में 47 कौवे, झालावाड़ में 100 कौवे, बारां में 72 कौवे मरे हुए मिले हैं।

Till now, 47 crows have died in Kota, 100 in Jhalawar and 72 in Baran. No death reported in Bundi. - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ANI It's a serious matter, an emergency meeting of concerned officials has been called. We are monitoring it: Rajasthan Animal Husbandry Minister Lalchand Kataria on bird flu situation in the State

जयपुर. राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर है। राजस्थान में कई जगहों पर बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए हैं। राजस्थान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि अबतक कोटा में 47 कौवे, झालावाड़ में 100 कौवे, बारां में 72 कौवे मरे हुए मिले हैं। उन्होंने बताया कि बुंदी में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हम जागरूकता फैलाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने राज्य में बर्ड फ्लू की स्थिती के मीडिया के सवाल पर कहा कि यह एक गंभीर मामला है, संबंधित अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई है। हम इसकी निगरानी कर रहे हैं।

पढ़ें- अचानक बंगाल पहुंचे ओवैसी, बढ़ाई 'दीदी' की चिंताएं, इस शख्स से की मुलाकात
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद ये बोले पीएम मोदी
पढ़ें- चिंताजनकर खबर! मध्य प्रदेश में घुसे 100 नक्सली, मचा हड़कंप
पढ़ें- पुलिस को चकमा देने के लिए ड्रग सप्लायर ने किया ऐसा काम सभी रह गए हैरान!
पढ़ें- स्कूटी सवार महिलाओं को कार ने रौंदा, कैमरे में कैद हुआ रफ्तार का कहर