जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब गो माता की हत्या का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। जयपुर के आदर्श नगर से बीजेपी प्रत्याशी रवि नैय्यर के दफ्तर के पास तीन गायों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सनातन के दुश्मनों ने ये हरकत की है, पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। गौ माता इस सरकार को माफ नहीं करेगी।
पार्टी इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। रवि नैयर का कहना है की देर रात गायें सही थी और सुबह मृत पायी गई। मेरा शक है की चुनाव में इस तरह से सियासी साज़िश कॉंग्रेस के प्रत्याशी रफ़ीक ख़ान द्वारा करवाई गयी है ताकि उनको चुनाव में फ़ायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और मेडिकल बोर्ड का गठन कराए। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मेरी गाड़ी पर तोड़ फोड़ हुई।
उधर, हवामहल से प्रत्याशी बाल्मुकुंद का कहना है की मेरे इलाक़े में बांग्लादेशियों ने घुसपैठ कर रखी है मंदिरों को तोड़ा गया है लेकिन कोई भी पूछने वाला नहीं है , मैं इस मुद्दे को लेकर लगातार घूम रहा हूँ।