जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को किसी की मौत नहीं हुयी। राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 2756 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 201 नये मामले सामने आये, इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,282 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2756 लोगो की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है जिसमें जयपुर में 513, जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 113, पाली में 109 और सीकर में 100 लोग शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में शुक्रवार को 416 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,09,807 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 201 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,282 हो गयी जिनमें से 3719 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर-कोटा में 41-41, जोधपुर में 21, नागौर में 20,अजमेर में 15, अलवर में 13, भीलवाडा में 10 नये संक्रमित शामिल हैं।
वहीं कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की हिचक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उनसे अपील की कि वे टीकाकरण के लिए आगे आयें। गहलोत के अनुसार इसकी एक वजह टीका बनाने वाली कंपनियों के बीच हुई बयानबाजी भी है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के पहले चरण के तीन दिन हो चुके हैं और इस दौरान औसत टीकाकरण केवल 65.90 प्रतिशत रहा है।
मंगलवार को तीसरे दिन तो यह 54.89 प्रतिशत ही रहा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले तीन दिन में कुल 49,131 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना था लेकिन 32,379 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगा।
गहलोत ने बुधवार को ट्वीट किया, 'टीकारण के लिए स्वास्थ्यकर्मी कम संख्या में आगे आए हैं। दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों के बीच व्यवसायिक कारणों से हुई बयानबाजी भी इसका कारण है। कल भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। ये गाइडलाइन पहले ही जारी की जाती तो लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ता।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरी स्वास्थ्यकर्मियों से अपील है कि टीका लगवाने के लिए आगे आयें।'