A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 251 नये मामले, कुल संख्या 3.23 लाख के पार

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 251 नये मामले, कुल संख्या 3.23 लाख के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नये मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,23,220 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से 2,790 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

COVID-19: 251 new cases recorded in Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नये मामले सोमवार को सामने आए।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नये मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,23,220 हो गई है। राज्य में इस घातक संक्रमण से 2,790 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 2,572 रोगी उपचाराधीन हैं। कोरोना वायरस के नये मामलों में जयपुर में 55, उदयपुर में 29, भीलवाड़ा में 22, जोधपुर में 20, डूंगरपुर में 19, अजमेर में 13, राजसमंद में 12, बांसवाड़ा-झालावाड़ के 11-11 मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में और 132 संक्रमित ठीक हुए तथा अब तक कुल 3,17,858 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से 2,790 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 519, जोधपुर में 308, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 123, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 26,291 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी)। केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ राज्यों में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा।’’ इसने बताया कि केरल में पिछले एक महीने से मामलों की संख्या घट रही है। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,19,262 है, जो कुल संक्रमण का 1.93 फीसदी है। भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों का 77 फीसदी मामला महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है। बहरहाल, भारत में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अब करीब तीन करोड़ होने जा रही है। 

मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे तक उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक 5,13,065 सत्र के माध्यम से 2,99,08,038 टीके की खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के 58वें दिन (14 मार्च को) 1,40,880 खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘रविवार होने की वजह से कल अधिकतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया गया।’’ इसने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 17,455 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में अब तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। साथ ही नए ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी छह राज्यों से हैं। 

ये भी पढ़ें