जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगो की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 2770 हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के 92 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,17,766 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगो की मौत हो गई जिसके साथ ही अबतक राज्य में अब तक इस महामारी से 2770 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान संक्रमण के 92 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,766 हो गयी जिनमें से 1692 रोगी उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में कोटा के 19, जयपुर के 17, भीलवाडा के 14,जोधपुर के 11, उदयपुर के 6 नये मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान बुधवार को राज्य में 196 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,13,304 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में जयपुर में इस महामारी के 515, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 और सीकर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
इस बीच राज्य में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में दो लाख 39 हजार से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। फरवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण के उत्साहजनक परिणामों के बाद दूसरे चरण का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बलों को टीका लगाया जाएगा। इनके अलावा राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायतीराज विभाग और पुलिस कार्मिकों का भी टीकाकरण होगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक कोविन सॉफ्टवेयर में राजस्व विभाग के 22 हजार 520, स्थानीय निकायों के 55 हजार 362 और पुलिस व सैन्य बलों के एक लाख 61 हजार 236 लोगों का पंजीकरण हो चुका है। इस तरह कुल दो लाख 39 हजार 118 लोगों को दूसरे चरण में टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों का प्रथम चरण में टीका नहीं लग सका है, वे भी इस चरण में टीका लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अब तक तीन लाख 30 हजार 990 स्वास्थ्य कार्मिकों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आमजन में टीके को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविशील्ड वैक्सीन के दो लाख 62 हजार 520 और कोवैक्सीन के एक लाख 77 हजार 340 डोज प्राप्त हो चुके हैं।