जयपुर: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 9,046 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,04,355 हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 37 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक संक्रमण से 3,109 मरीजों की जान जा चुकी है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था।
ऐक्टिव मामलों की संख्या हुई 59,999
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 59,999 हो गई है। बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 1484, जोधपुर में 1265, कोटा में 1049, उदयपुर में 783, अलवर में 591 और भीलवाड़ा में संक्रमण के 407 नये मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 2823 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,41,247 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई 37 मौतों में से जोधपुर में 17, जयपुर-उदयपुर में तीन-तीन, करौली-सीकर में दो-दो लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में सोमवार सुबह तक कर्फ्यू लागू
राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा था, ‘कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।’