A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6658 नए मामले, 33 और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6658 नए मामले, 33 और मरीजों की मौत

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6658 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3,87,950 हो गई है।

Rajasthan Coronavirus Cases, Rajasthan Coronavirus Death, Rajasthan Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6658 नए मामले सामने आए हैं।

जयपुर: राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6658 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3,87,950 हो गई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में इस घातक संक्रमण से 33 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3041 तक पहुंच गई। राजस्थान में इस घातक वायरस संक्रमण से 24 घंटे में होने वाली मौतों व नये संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

49,276 मरीजों का चल रहा है इलाज
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को 6658 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,87,950 हो गई है जिसमें 49,276 रोगी उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में सामने आए संक्रमितों में जयपुर में 848, जोधपुर में 847, उदयपुर में 711, कोटा में 638, अलवर में 361, भीलवाडा में 332, अजमेर में 258, डूंगरपुर में 239, बीकानेर में 194 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2254 मरीज ठीक हुए।

राज्य में अब तक कुल 3,35,633 संक्रमित
राज्य में अब तक कुल 3,35,633 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते 24 घंटे में हुई मौतों में बीकानेर, कोटा में चार-चार, अलवर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, उदयपुर में तीन-तीन, नागौर, पाली में दो-दो, अजमेर, बांरा,चित्तौड़गढ़, चूरू,जालौर, सीकर में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर रूप धारण करने के बीच राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए पूरे राज्य में 16 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।