जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 373 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,091 हो गई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए मामले एक बार फिर सूबे की राजधानी जयपुर से सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कोटा रहा। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में 3 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2742 हो गई है। हालांकि बुधवार को एक बार फिर इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से काफी ज्यादा रही।
जयपुर में अब तक 509 लोगों की मौत
राजस्थान के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम 6 बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2742 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 509 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा जोधपुर में 298, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।
बुधवार को 790 लोगों ने कोरोना को दी मात
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राज्य में 790 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे तथा इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,05,569 लोग इस घातक बीमारी को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में बुधवार को संक्रमण के 373 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,14,091 हो गई जिनमें से 5,780 रोगियों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में जयपुर में 72, कोटा में 36, भीलवाडा-अजमेर में 29-29, जोधपुर-नागौर में 26-26, डूंगरपुर में 22, और उदयपुर में 21 नए संक्रमित शामिल हैं।
Related Video