जयपुर: राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,920 हो गई है। राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए मामलों में एक बार फिर सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से सामने आए हैं, जबकि कोटा का नंबर दूसरा रहा है। एक राहत की बात यह रही कि शनिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों से ज्यादा बड़ी संख्या इसको मात देने वाले लोगों की रही।
राज्य में अब तक 2746 लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में संक्रमण से 2 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 2,746 हो गयी है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और मौतें हुई हैं। इन नई मौतों को मिलाकर इस घातक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 2746 हो गई। राज्य में अब तक जयपुर में 510, जोधपुर में 299, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
558 लोगों ने दी वायरस को मात
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राजस्थान में 558 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए, जो कि इसी अवधि में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या के दोगुने से भी ज्यादा है। ठीक हुए नए लोगों की संख्या को मिलाकर राज्य में अब तक कुल 3,06,888 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 238 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,14,920 हो गई जिनमें से 5286 रोगियों का इलाज चल रहा है। नए मामलों में जयपुर में 56, कोटा में 39, जोधपुर में 18 व नागौर में 16 नए संक्रमित शामिल हैं।