जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,292 हो गई है। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी जयपुर से सामने आए, जबकि जोधपुर से भी 10 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से 2 नए मरीजों की मौत के बाद इस घातक बीमारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2765 हो गई।
33 में से 11 जिलों में एक भी नया केस नहीं
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मृतकों की संख्या 2765 हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य के 33 जिलों में से 11 जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 103 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,292 हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 2395 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 514 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से जयपुर में 18, जोधपुर में 12, अजमेर में 10, भीलवाडा-कोटा में 9-9, नागौर में 8 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,12,132 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 2765 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जयपुर में 514, जोधपुर में 301, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 116, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।