जयपुर: राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 3970 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,54,287 हो गई है। सूबे के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले एक बार फिर राजधानी जयपुर में सामने आए हैं, वहीं जोधपुर और कोटा में 400 से भी ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण ने शुक्रवार को बीते 24 घंटों में राज्य में 12 और लोगों की जान ले ली। इन नई मौतों के साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2898 हो गई है।
‘राज्य में इस समय 24,085 ऐक्टिव केस’
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस समय 24,085 ऐक्टिव केस हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 767 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा जोधपुर में 498 एवं कोटा में 439 नए संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर में 116, अलवर में 135, बारां में 72, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 70, चित्तौड़गढ़ में 117, डूंगरपुर में 340, पाली में 89, राजसमंद में 116, सिरोही में 71 व उदयपुर में 360 नये संक्रमित मिले हैं।
‘760 मरीजों ने दी संक्रमण को मात’
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 760 मरीजों ने वायरस के संक्रमण को मात दी। राजस्थान में अब तक कुल 3,27,304 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में इस घातक संक्रमण से बीते 24 घंटे में उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में तीन तथा कोटा, पाली, राजसमंद, बाड़मेर व जोधपुर में एक-एक और मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 2898 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें जयपुर में 532, जोधपुर में 314, अजमेर में 232, कोटा में 177, बीकानेर में 168, उदयपुर में 143, भरतपुर में 120,पाली में 112 और सीकर में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।