A
Hindi News राजस्थान उदयपुर में हर 3 में से 2 पॉजिटिव, इसलिए वहां शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, राजनीति न हो- रघु शर्मा

उदयपुर में हर 3 में से 2 पॉजिटिव, इसलिए वहां शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, राजनीति न हो- रघु शर्मा

अलग-अलग शहरों में नाईट कर्फ्यू के अलग-अलग टाइम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में टेस्टिंग के बाद हर 3 में से 2 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, इसी लिए वहां पर शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

Coronavirus in udaipur raghu sharma lockdown rajasthan latest news उदयपुर में हर 3 में से 2 पॉजिटिव,- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उदयपुर में हर 3 में से 2 पॉजिटिव, इसलिए वहां शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, राजनीति न हो- रघु शर्मा

नई दिल्ली. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 4 हजार नए केस आए हैं। कोरोना के बढ़ते केस पर ब्रेक लगाने के लिए यहां भी 10 शहरों में आज से लॉकडाउन लागू है। राजस्थान में कोरोना की दूसरी वेव से जंग का क्या प्लान है? कैसे राज्य में रुकेगी कोरोना की बेलगाम स्पीड? ऐसे तमाम सवालों के जवाब गहलोत सरकार के मंत्री रघु शर्मा ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम स्वास्थ्य सम्मेलन में।  रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपनी रणनीति में पहले हमने SOP जारी की थी जिसमें कुछ पाबंदियां लगाई थी, लॉकडाउन कोई समस्या का समाधान नहीं है, विपक्षी दलों, धर्म गुरुओं तथा डॉक्टरों से बात की और उसके बाद कुछ सख्तियां लगाने के लिए SOP जारी की। स्कूल कॉलेज को लेकर रेस्टोरेंट सिनेमा हाल पर कुछ पाबंदियां लगाई, लेकिन इसके बावजूद 15 दिन से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब सबका फोकस वैक्सीनेशन पर है, हमें भारत सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन दी है करीब 99 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं, अब हमारे पास सिर्फ एक लाख वैक्सीन बची है। अब वैक्सीन नहीं है और वैक्सीन के अलावा मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है।

अलग-अलग शहरों में नाईट कर्फ्यू के अलग-अलग टाइम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर में टेस्टिंग के बाद हर 3 में से 2 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, इसी लिए वहां पर शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि 10-11 शहर ऐसे हैं जहां पर 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले हैं, हम लॉकडाउन तो नहीं लगाएंगे, लेकिन पार्शियल लॉकडाउन कह सकते हैं जिसमें शाम 6 से सुबह 6 बजे तक हम कर्फ्यू लगा सकते हैं, जो लोग फैक्ट्रियों में काम करते हैं उनके वहीं रहने की व्यवस्था के लिए कह सकते हैं। पब्लिक ट्रांस्पोर्ट कम कर सकते हैं। वैक्सीन से ज्यादा कारगर मास्क लगाना है, इसपर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हमको भारत सरकार ने 1.07 करोड़ वैक्सीन दी अबतक, हम एक दिन में 5.44 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे थे और हमने पहले ही आगाह कर दिया था कि वैक्सीन बची नहीं है, कल सिर्फ 1 लाख वैक्सीन बची थी, अब हम कैसे वैक्सिनेट करेंगे लोगों को, हमें भारत सरकार ने कहा है कि हम चार लाख वैक्सीन आज देंगे, अभी आई नहीं है। हमारा लक्ष्य 2.09 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है जो 45 साल के ऊपर है, उन सभी को अगर एक महीने में वैक्सीन लगानी होगी तो रोजाना 7 लाख वैक्सीन लगानी पड़ेगी। हमें फिलहाल तुरंत 30 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है।