जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2744 हो गयी। वहीं राज्य में संक्रमण के 281 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2744 हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 509, जोधपुर में 299, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 384 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,05,953 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 281 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,14,372 हो गयी जिनमें से 5675 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि नये मामलों में जयपुर-जोधपुर में 36-36, कोटा में 26, उदयपुर में 25, भीलवाडा में 24, अजमेर में 22 नये संक्रमित शामिल हैं। इस बीच 16 जनवरी को शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से किये जाने वाले टीकाकरण के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है, जिन्हें कोविशील्ड कोरोना टीका लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 282 सत्र स्थलों पर प्रथम चरण का टीकाकरण होगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य में कोविड टीका के भंडारण के तीन राज्य स्तरीय व सात संभाग स्तरीय एवं 34 जिला स्तरीय टीका भंडार बनाए गए हैं। शर्मा ने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2,444 शीत श्रृंखला बिंदु कार्यशील हैं और प्रत्येक जिले में एक टीका वाहन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीकाकारण के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्रों पर 104 व 108 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।