राजस्थान में 15800 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 182 नए मामले
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15800 को भी पार कर गई है।
राजस्थान में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15800 को भी पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 182 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 15809 पहुंच गई है। बीते एक दिन में राज्य में कोरोना वायरस के चलते 7 लोगों की और मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 372 पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 3013 एक्टिव मामले हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक 726077 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। राज्य में अब तक 12424 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव राजधानी जयपुर में हैं। यहां 3069 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जोधपुर में 2499, भरतपुर में 1399, पाली में 992 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।
देश में 24 घंटे में 465 लोगों की गई जान
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 15968 नए मामले आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 456183 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दिल्ली में देखने को मिले हैं, दिल्ली में कल 3947 नए कोरोना वायरस मामले आए हैं जो देशभर में किसी भी राज्य में आए सबसे अधिक केस हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 465 लोगों की जान गई है और अकेले दिल्ली में 68 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक देशभर में कुल 14476 लोगों की जान जा चुकी है।