A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से दो और मौत, 48 नए मामले

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से दो और मौत, 48 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 155 हो गयी है। इस बीच 48 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 6542 हो गयी है।

Coronavirus: 48 more test positive for Covid-19 in Rajasthan, tally rises to 6542- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: 48 more test positive for Covid-19 in Rajasthan, tally rises to 6542

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 155 हो गयी है। इस बीच 48 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 6542 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जयपुर व कोटा में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 153 हो गयी है।

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 76 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 15 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

इस बीच राज्य में शनिवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नये मामले सामने आए। इनमें नागौर में 17, कोटा में 10, झुंझुनू में छह, जयपुर में पांच, झालावाड़ में चार, धौलपुर में दोव बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर व अजमेर में एक एक नया मामला शामिल है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।