A
Hindi News राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने रैन बसेरा गृह का किया दौरा, लोगों से की बात और बांटे कंबल

सीएम भजनलाल शर्मा ने रैन बसेरा गृह का किया दौरा, लोगों से की बात और बांटे कंबल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से बात की और कंबल बांटे। उन्होंने इस दौरान कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

CM Bhajanlal Sharma visited the night shelter home talked to the people and distributed blankets- India TV Hindi Image Source : ANI सीएम भजनलाल शर्मा ने रैन बसेरा गृह का किया दौरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देर रात गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा गृह का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और कंबल बांटे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, जिस तरह से हम इस मौसम में देख रहे हैं कि लोग ठंड से परेशान हैं, किसी को कोई  परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र के माध्यम से बी हम सभी लोगों की मदद कर रहे हैं। हमारी नगर पालिका ने नाइट शेल्टर होम बनाए हैं और उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा और विश्वास जताया कि 2025 में सभी प्रदेशवासी नयी ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे तथा नववर्ष प्रदेश के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा। 

सीएम ने लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, ‘‘वर्ष 2024 हमारे देश और राजस्थान के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व से भरा रहा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।’’ उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और करोड़ों देशवासियों की अभिलाषा पूरी हुई।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘राजस्थान के लिए भी 2024 उपलब्धियों का वर्ष रहा। वर्षों से लंबित ईआरसीपी (पीकेसी) लिंक परियोजना की सौगात हमें इस वर्ष मिली। साथ ही, देवास परियोजना का काम शुरू होने तथा यमुना जल समझौते से प्रदेश के विकास तथा जल संकट के स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त हुआ।’’ 

मुख्यमंत्री ने पेपरलीक पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘सरकार बनते ही हमने युवाओं को पेपरलीक के अभिशाप से मुक्ति दिलाते हुए भर्ती माफिया तंत्र का अंत किया और पेपरलीक मुक्‍त परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली बार भर्ती परीक्षाओं का दो साल का कैलेंडर जारी कर युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से रोजगार भी प्रदान किए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए हमने ‘राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन’ का सफल आयोजन किया, जिसमें 35 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। 

(इनपुट-भाषा)