बूंदी (राजस्थान): बेटी के उसके प्रेमी के साथ फरार होने से गहरे सदमे में आए पिता ने मंगलवार को पंखे से लटक कर जान दे दी। जब इसकी खबर बेटी ने सुनी तो उसने भी अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। इससे दो परिवार तबाह और बर्बाद हो गए। मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है। पुलिस ने बताया कि केशवरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को यह घटना हुई। इससे कुछ घंटे पहले ही युवती के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
मृतक जोड़े की पहचान बूंदी जिले के दबलाना पुलिस थाना क्षेत्र के तलेरा कस्बे के निवासी 30 वर्षीय नवल किशोर गौतम और ठिकरदा गांव की 20 वर्षीय योगिता कंवर के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त दिलीप मीणा ने बताया कि नवल किशोर बूंदी की अनाज मंडी में काम करता था और योगिता के घर अकसर आता था। इसी दौरान उसकी योगिता के साथ पहचान हुई।
परिवार सो गया तो फंदे से लटक गया पिता
योगिता सोमवार सुबह अपने प्रेमी नवल किशोर गौतम के साथ घर से भाग गई थी। बेटी के लापता होने पर पिता अजय सिंह तनाव में आ गया। सोमवार रात को अजय सिंह अपनी दुकान से घर आया तो परिजनों के साथ खाना खाया। जब घर के सदस्य सो गए तो अजय सिंह ने चुनरी का फंदा बनाया और लटक गया। परिजन इन दुखों से उबर पाते, इससे पहले ही फरार हुई बेटी ने अपने प्रेमी संग ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
यह भी पढ़ें-
केशवरायपाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रेमी युगल मोटरसाइकिल पर गुडला रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर आ रही एक रेल के सामने कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया। प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच के लिए मामला दर्ज किया है।
5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी योगिता
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती प्रेम में थे और जान देने के लिए एक साथ ट्रेन के सामने कूदे। उपायुक्त मीणा ने बताया कि योगिता के पिता अजय सिंह ने समाज के डर से आत्महत्या कर ली। अजय सिंह रामेश्वर चौराहा पर कचौरी-समोसे की दुकान चलाते थे। योगिता माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। उसके 2 छोटे भाई और 2 छोटी बहनें हैं।