A
Hindi News राजस्थान सीकर में सांड ने छात्र पर किया हमला और सीने में घोंप दी सींग, टूटी तीन पसलियां, हालत नाजुक

सीकर में सांड ने छात्र पर किया हमला और सीने में घोंप दी सींग, टूटी तीन पसलियां, हालत नाजुक

सीकर के चांदपोल गेट इलाके में एक सांड ने छात्र पर हमला बोल दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सांड ने छात्र के सीने में सींग घोंप दी। इससे उसकी तीन पसलियां टूट गई।

सीकर में सांड ने छात्र पर किया हमला- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सीकर में सांड ने छात्र पर किया हमला

सीकरः सीकर में आवारा सांड का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। रामलीला मैदान में एक आवारा सांड ने ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

ट्यूशन पढ़कर बाइस से लौट रहा था घर

जानकारी के अनुसार, चांदपोल गेट इलाके का रहने वाला विनोद शर्मा (18) पुत्र कारणदीप शर्मा ट्यूशन से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था। रामलीला मैदान इलाके में गुरुद्वारे के पास अचानक एक आवारा सांड उसकी बाइक के सामने आ गया। टक्कर के बाद सांड ने विनोद के सीने में सींग घोंप दिया।

छात्र के सीने में घोंप दी 2 से 3 इंच तक सींग 

पीछे आ रहे साथियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत विनोद को अस्पताल पहुंचाया। विनोद के पिता कारणदीप शर्मा ने बताया कि सांड ने उसके सीने में करीब 2 से 3 इंच तक सींग घुसा दिया। इस हमले में विनोद की तीन पसलियां भी डैमेज हो गई हैं। फिलहाल छात्र का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हमले

सीकर में आवारा पशुओं के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इन हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेने में नाकाम रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद प्रशासन कुछ समय के लिए आवारा पशुओं को हटाने का दिखावा करता है, लेकिन मामला ठंडा पड़ने पर वही स्थिति लौट आती है।

छात्र के पिता करणदीप ने बताया कि गुरुद्वारे के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा आ रहा था। सांड बेटे पर चढ़ गए और हमला कर दिया। इसकी वजह से उनके बेटे को गंभीर चोट लगी है।

 

रिपोर्ट- अमित शर्मा, सीकर