A
Hindi News राजस्थान राजस्थान: बहन को भगाकर ले गया प्रेमी, भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत

राजस्थान: बहन को भगाकर ले गया प्रेमी, भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत

राजस्थान के बारां में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक युवक अपनी प्रेमिका को कोटा से भगाकर बारां ले आया। प्रमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे चाकू से गोद डाला।

murder case in rajasthan- India TV Hindi Image Source : प्रतीकात्मक तस्वीर राजस्थान में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

राजस्थान: बारां शहर में प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका को भगाकर अपने रिश्तेदार के यहां लेकर पहुंचे युवक की युवती के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। यह घटना बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नाकोड़ा कॉलोनी स्थित आर के गार्डन के पास शनिवार रात्रि 9 बजे की है, जहां पर युवक नितिन को उसके प्रेमिका के भाई ने उसके सामने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोद डाला।

प्रेमिका को लेकर रिश्तेदार के यहां पहुंचा था नितिन

जानकारी के मुताबिक युवक नितिन बीती शाम कोटा से अपनी प्रेमिका को लेकर अपने परिचित के यहां बारां आया था। इसका पता जब लड़की के परिजनों को लगा तो लड़की के भाई और उसके कुछ दोस्त भी उन्हें ढूंढते हुए बारां पहुंच गए। इस दौरान लड़की के भाई और उनके दोस्तों को जब पता चला कि नितिन अपने रिश्तेदार के यहां है तो वे सभी वहां पहुंच गए। नितिन की प्रेमिका का भाई अपनी बहन को जबरन वहां से ले जाने लगा तो नितिन ने इसका विरोध किया। जिससे गुस्साए लड़की के भाई और दोस्तों ने उसके सामने नितिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

प्रेमिका के कारण गंवा दी जान

इस हमले में नितिन गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया और वे युवती को वहां से लेकर चले गए। नितिन के रिश्तेदार और आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी एएसपी राजेश चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस पूरे घटनाक्रम में एसपी राजेश चौधरी ने कहा है कि आरोपियों की निशानदेही कर ली गई है, उनकी तलाश जारी है । 

(बारां से राम मेहता की रिपोर्ट)