जयपुर. राजस्थान भाजपा ने पिछले सप्ताह विधानसभा में सरकार के विश्वास मत पर बहस के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने वाले चार विधायकों से स्पष्टीकरण लिया है। पार्टी ने इन विधायकों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए बृहस्पतिवार को जयपुर बुलाया था।
पढ़ें- जानिए इमरान क्यों बोले.... हमें कश्मीर भी छोड़ना पड़ेगा
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि व्हिप जारी करके पार्टी के विधायकों को उस दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा गया था लेकिन चार विधायक शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन स्थगित होने पर चले गए थे। सदन की कार्रवाई बाद में जब एक बजे फिर शुरू हुई तो विधायक गोपी चंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा व गौतम मीणा सदन में उपस्थित नहीं थे।
पढ़ें- रूस में विपक्ष के नेता को चाय में जहर देने का आरोप, कोमा की हालत में अस्पताल में भर्ती
उल्लेखनीय है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को पांचवें सत्र के पहले ही दिन विश्वास मत का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। हालांकि अगर मतदान की नौबत आती तो सदन में भाजपा के केवल 68 विधायक ही होते।
पढ़ें- हिंदू वोटर तय करेंगे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? ट्रंप और बाइडेन दोनों रिझाने में जुटे
कटारिया ने कहा, ‘‘मैंने विधायकों से बात की और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी उनसे बात करेंगे। हम उनके स्पष्टीकरण को हमें मिली जानकारी से मिलाएंगे और उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।’