Bhilwara : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत के बाद पूरे शहर में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फैल गया है। तनाव के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं गुरुवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर ने बताया कि बीती रात कुछ युवकों के बीच आपसी झड़प हुई और झड़प में चाकूबाजी की घटना हुई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है । चाकूबाजी की घटना के बाद तनाव के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवाएं गुरुवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी।
चाकूबाजी में 22 साल के युवक की मौत
बताया जाता है कि भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्री नगर में बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में 22 साल से युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया। लिहाजा हलात ज्यादा न बिगड़े इसलिए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले ईद के मौके पर जोधपुर में दो गुटों के बीच झड़प में कई लोग घायल हुए थे और यहां कर्फ्यू लगाना पड़ा था। भरतुप और करौली में भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं और दो गुटों के बीच टकराव के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे।