A
Hindi News राजस्थान कोर्ट में सुनवाई के दौरान कैदी ने जज पर फेंकी चप्पल, अगली तारीख मिलने से भड़का; सकते में आ गए सभी

कोर्ट में सुनवाई के दौरान कैदी ने जज पर फेंकी चप्पल, अगली तारीख मिलने से भड़का; सकते में आ गए सभी

भीलवाड़ा की एक स्थानीय कोर्ट में एक विचाराधीन कैदी के जज पर चप्पल फेंकने का हैरान करना वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुनवाई के लिए अगली तारीख मिलने पर वह भड़क गया था। सुनवाई के दौरान वह तैश में आ गया और देखते ही देखते उसने अपने पांव से एक चप्पल उतारी और जज पर फेंक डाली।

आरोपी इस्माइल को...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आरोपी इस्माइल को पकड़कर ले जाती कोतवाली थाना पुलिस।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विचाराधीन कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर चप्पल फेंकी दी। सुनवाई के दौरान कैदी की अचानक हुई इस हरकत से कोर्ट परिसर में मौजूद हर कोई सन्न रह गया। घटना के समय न्यायालय परिसर में मौजूद वकील और पहरी विचाराधीन कैदी को पकड़कर बाहर लेकर आए। वहीं, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विचाराधीन कैदी को जेल छोड़कर आए। इस मामले में मजिस्ट्रेट की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

जमानत पर चल रही थी सुनवाई

बता दें कि भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में आज चोरी के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी इस्माइल खान को लाया गया जहां उसको मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया। चोरी के मामले में इस्माइल की जमानत पर सुनवाई की जा रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर इस्माइल आक्रोशित हो गया और उसने अपने पैर से चप्पल निकालकर मजिस्ट्रेट के सामने फेंक दी जिसके कारण वहां एक बारगी तो सभी सकते में आ गए। बताया जा रहा है कि सुनवाई के लिए अगली तारीख मिलने पर वह भड़क गया था।

इस बीच इस्माइल को पेशी पर लाए जवानों ने उसे दबोच लिया और कोर्ट कक्ष से बाहर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना कोर्ट परिसर से लेकर कोतवाल पुलिस के आला अफसरों अटक पहुंच गई।

3 साल पहले चोरी के मामले में हुआ था गिरफ्तार

घटनाक्रम के बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड ने कहा, सूचना मिली कि एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब की तरफ चप्पल फेंक दी है। इस पर हम कोर्ट में पहुंचे है। मजिस्ट्रेट साहब की पेशकार बबिता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है जहां हमने धारा 322, 353 में मुकदमा दर्ज किया है। चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी जेल में बंद है।  

जानकारी के अनुसार इस्माइल करीब 3 साल पहले चोरी के मामले में पुलिस गिरफ्त में आया था। तब से उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

(रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी)

यह भी पढ़ें-

CCTV कैमरे हटाकर EVM बदल रहे थे एडिशनल एसपी, बीजेपी उम्मीदवार ने रंगे हाथों पकड़ा; CM ममता पर आरोप