वन विभाग से जो नहीं हुआ वो ग्रामीणों ने कर दिखाया, फंदे में फंसा लिया पैंथर
भीलवाड़ा में एक पैंथर के फंदे में फंसने की घटना सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी ओर से वन्य क्षेत्र में रस्सी का फंदा लगाया, जिसमें आज पैंथर फंस गया।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के गुढ़ा गांव में एक पैंथर के फंदे में फंसने की घटना सामने आई। यह पैंथर पिछले एक साल से क्षेत्र में लगातार मूवमेंट कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। वन विभाग द्वारा पैंथर को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी ओर से वन्य क्षेत्र में रस्सी का फंदा लगाया, जिसमें आज पैंथर फंस गया, जिसे देखने के लिए आस-पास के गांव से भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे
ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद वन विभाग के वनपाल नारायण सिंह चुंडावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंगापुर क्षेत्र में लगातार पैंथर के मूवमेंट को लेकर पहले भी वन विभाग को सूचना मिल चुकी थी। इसके बाद वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए थे, लेकिन इन प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली। अंत में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर फंदा लगाया, जिसमें पैंथर फंस गया।
मौके पर गठित विशेष टीम मौजूद
भीलवाड़ा के उपवन संरक्षक आईएफएस अधिकारी गौरव गर्ग ने कहा कि गंगापुर क्षेत्र में लगातार पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। उसके बाद हमने जगह बदलते हुए जगह-जगह ट्रेंकुलाइजेशन के लिए पंजरे लगाए थे। ग्रामीणों द्वारा लगाई गई रस्सी में आज पैंथर फंस गया। हमने विशेष टीम का गठन किया है, जो मौके पर मौजूद है।
पैंथर का होगा स्वास्थ्य चेकअप
उन्होंने कहा कि पैंथर का स्वास्थ्य चेकअप करवाया जाएगा। स्वास्थ्य के आधार पर ही वन विभाग के उच्चाधिकारी जो दिशा-निर्देश देंगे उसका पालन किया जाएगा। अगर पैंथर के मुंह में दांत नहीं होंगे, तो उसे चिड़ियाघर भेजने पर विचार किया जा सकता है। (रिपोर्ट- सोमदत त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें-
BF-GF के साथ हो गया खेल, बॉयफ्रेंड से कट्टा लेकर क्लिक कराई फोटो, शेयर करते ही पहुंच गई पुलिस
प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में कराई शादी, उठकर आया पूरा थाना, पुलिसवाले बने बाराती