A
Hindi News राजस्थान नए साल के पहले दिन ही भीलवाड़ा में पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्थर मारकर ले ली जान

नए साल के पहले दिन ही भीलवाड़ा में पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, पत्थर मारकर ले ली जान

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करने की खबर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 पति ने अपनी पत्नी की पत्थर मारकर की हत्या- India TV Hindi Image Source : FILE पति ने अपनी पत्नी की पत्थर मारकर की हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां गंगापुर थाना क्षेत्र के झुमपुरा गांव में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की जान ले ली। जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्ती पत्थर मारकर हत्या की। इस घटना की सूचना मिलते ही गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, पुलिस आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

आपस में चल रहा था मनमुटाव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झुमपुरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बद्री लाल व उसकी  42 वर्षीय पत्नी प्रेम देवी के बीच कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसको लेकर ही आज दंपति के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई। कहासुनी में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पति ने आवेश में आकर पास पड़ा पत्थर उठा लिया और अपनी पत्नी प्रेम देवी के सिर में मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिवारजनों व पड़ोसियों ने प्रेम देवी को गंगापुर सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रेम देवी को मृत घोषित कर दिया। 

गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा

गंगापुर डिप्टी रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया। इसके बाद विशेष टीम का गठन किया और आरोपी पति के खिलाफ नई बीएनएस की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि हमने आरोपी पति बद्री लाल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। मतृका का शव गंगापुर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक पत्नी के तीन संतान है जिसमें बड़ा बेटा गुजरात में मजदूरी करता है।

रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी

ये भी पढ़ें-  इस देश में नहीं है एक भी एयरपोर्ट