A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां कैसी होंगी? बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने दिए दिशा-निर्देश

राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां कैसी होंगी? बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीयता की भावना को उजागर करने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Republic Day 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि राज्य का 76वां गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष उदयपुर में भव्य और परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारी और आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीयता की भावना को उजागर करने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में राज्य की विविधताओं को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया जाए, जिससे राजस्थान की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का सम्मान हो सके।

जयपुर के प्रमुख स्थान सजाए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि राज्य की राजधानी जयपुर के साथ ही उदयपुर के प्रमुख स्थानों को सजाया जाए और वहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए। बैठक में शासन सचिव (सामान्य प्रशासन) जोगा राम ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन की रूपरेखा पेश की।

उदयपुर में भी की जाएगी सजावट

मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि राजधानी जयपुर में प्रमुख सरकारी इमारतों, दर्शनीय स्थलों और कार्यालयों के साथ ही उदयपुर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सजावट की जाए, ताकि पूरे राज्य में उत्सव का माहौल हो। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, शिक्षा, सूचना एवं जनसम्पर्क, पर्यटन और जयपुर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध को लेकर भारत अलर्ट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह दी बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, 'जजों के वेतन-पेंशन के लिए पैसे नहीं, मुफ्त की योजनाओं के लिए हैं'