A
Hindi News राजस्थान कलयुगी बेटे और बहू ने मां के साथ की बेरहमी, खेत में घसीटकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

कलयुगी बेटे और बहू ने मां के साथ की बेरहमी, खेत में घसीटकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव का है, जहां पर एक जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है।

maarpit- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मां के साथ मारपीट करते आरोपी बहू-बेटा

राजस्थान के बाड़मेर में कलयुगी बेटे और बहु ने अपनी ही मां के साथ बेरहमी से मारपीट की। जमीन विवाद के चलते यह मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बेटा और बहु मां को खेत में घसीट रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। वहीं, उनके बहनें वीडियो बना रही हैं। बहनों को वीडियो बनाता देखकर आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। घटना को लेकर वायरल हुए वीडियो में मारपीट करने वाला युवक कह रहा है कि वह उसकी मां है। वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव का है, जहां पर एक जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है।

अस्पताल में भर्ती हुई महिला

मारपीट में घायल हुई बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बैठे और बहू को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास उसका बेटा और बहु खेत में ट्रैक्टर बुआई करने पहुंचे थे, लेकिन बुजुर्ग महिला ने पहले से खरीफ फसल की बुआई कर रखी थी।

महिला को जान से मारने की कोशिश

बुजुर्ग महिला ने बेटे से कहा कि उसकी की हुई बुआई के ऊपर बुआई नहीं करें तो बेटा भड़क गया। इसके बाद उसके बेटे रेवंत राम और बहु वाली देवी और एक अन्य युवक ने उसके साथ और उनकी लड़कियों से मारपीट की। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी रेवत राम और बहू वाली देवी और लक्ष्मण राम को हिरासत में लिया है।

(बाड़मेर से कन्हैयालाल डल्हौरा की रिपोर्ट)